उत्तरप्रदेश के 80 संसदीय क्षेत्रों में से एक फतेहपुर संसदीय क्षेत्र पर इस समय भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। बीजेपी नेत्री और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, फतेहपुर संसदीय क्षेत्र का लोकसभा में प्रतिनिधित्व करती हैं। 2011 की जनगणना के आधार पर यदि देखें तो इस संसदीय क्षेत्र की आबादी लगभग 26, 32, 733 लाख है।
सन 1957 के लोकसभा चुनाव से यह संसदीय क्षेत्र अस्तित्व में आया। पहली बार जब इस प्रतिष्ठित सीट पर चुनाव हुए तो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता अंसार हरबानी ने अपना कब्जा जमाया और लोकसभा पहुंचे। उसके बाद, सन 1962 में हुए चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी गौरी शंकर कक्कड़ ने कांग्रेस से यह सीट छीन ली और लोकसभा में दाखिल हुए। फिर 1967 और 1971 में यहां कांग्रेस ही काबिज रही और उसके नेता संत बख़्श सिंह को लगातार दो बार यहां का प्रतिनिधित्व लोकसभा में करने का मौका मिला।
लेकिन 1977 में चली देशव्यापी गैर कांग्रेसी लहर में भारतीय लोकदल के नेता बशीर अहमद यहां से विजयी हुए। फिर, 1978 में हुए उपचुनाव में जनता पार्टी....